सपना चौधरी ने आखिर डांस क्यों नहीं किया


जी हां उत्तर प्रदेश के बलिया में एक निजी कार्यक्रम में आई देश की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कहा कि अभी अपने कैरियर पर करेगी, वक्त आने पर राजनीति में करेगी शानदार तरीके से इंट्री। अभी तो सिर्फ भाजपा में सिर्फ सदस्यता ही ली हु !


2 बिग बॉस के घर से अभी लौटी सपना ने कहा बिग बॉस का घर अभी युवाओ के लिए लायक नही।


3 सपना ने कहा आपने कल्चर के लिए काम करना चाहती है। 


एक निजी प्रोग्राम में आई सपना चौधरी के डांस और अदाओं का जलवा देखने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ साथ कुछ प्राइवेट गार्ड भी लगाए गए थे लेकिन सपना के फैन सभी बाधाओं को तोड़कर सपना के डांस और उनकी अदाएं देखने के लिए परेशान दिख रहे थे लेकिन  सपना चौधरी ने डांस नहीं किया  और उनके फैंस लालच में केवल धक्का-मुक्की ही करते रह गए !