कॉमेडी किंग कहे जाने वाले सुनील पाल कोई कसर नहीं छोड़ी और कॉमेडी के लिए मोदी जी की चाय को घुमाकर कॉमेडी अपने को चायवाला भी बताकर सफलता का परिचय दिया,
साथ ही प्याज के ऊपर जो कॉमेडी थी वह आज के दौर में महंगे प्याज को पहले जो पैरोडी की थी वह आज सही साबित हो रही है मतलब आज प्याज के महंगे दामों के ऊपर उस समय की कॉमेडी सही साबित होगी ऐसा सोचा नहीं था,
सुनील पाल ने नाना पाटेकर किशोर कुमार और धर्मेंद्र सहित कई कलाकारों की मिमिक्री करते हुए दर्शकों को हंसाते हुए कई व्यंग कहे,
और गोरखपुर के बारे में पूछते ही योगी जी के महिला सुरक्षा कानून पर कॉमेडी करते हुए लोगों को जबरदस्त संदेश दिया और योगी जी की तारीफ कॉमेडी के रूप में पेश किया